ब्राह्मण महासभा द्वारा पी जी आई मे लकवा पीड़ित महिला को व्हीलचेयर भेट की गई

0
2372
चण्डीगढ़
25 जून 2017
दिव्या आज़ाद 
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा पी जी आई  मे लकवा पीड़ित महिला को व्हीलचेयर भेट की गई। इस अवसर पर महासभा, चण्डीगढ़ के संगठन मंत्री नरेंद्र पाण्डेय, राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य सुनील दत्त व डा. अरुण वर्मा उपस्थिति रहे। लकवा पीड़ित महिला लखीमपुर (उ.प्र.) निवासी श्रीमति  लज्जावती हैं। उनका परिवार 4-5 महीने पहले पीजीआई में इलाज कराने के लिये आया था व रोटरी सराय पीजीआई में ठहरा हुआ है।

LEAVE A REPLY