गाँव दड़वा में तीन ट्रांसफॉर्मरों का शुभारम्भ किया सरपंच हैप्पी ने

0
1938

चण्डीगढ़

4 जुलाई 2017

दिव्या आज़ाद

स्थानीय गाँव दड़वा में आज सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बटन दबा कर तीन ट्रांसफार्मरों का शुभारम्भ किया। इस मोके पर बिजली विभाग के एसडीओ दविंदर सिंह, जेई गुरमैल सिंह व पंच गोपाल, किशोरी लाल, रोशनलाल एवं जसबीर सिंह व गाँववासी भी मौजूद थे। सरपंच ने इस अवसर पर कहा कि अब इस गाँव में बिजली की व्यवस्था सुचारु हो जाएगी जिससे गाँववालों को वक्त-बेवक्त बिजली की आँखमिचौली से निजात मिलेगी।

LEAVE A REPLY