पंचकूला
6 जुलाई 2017
दिव्या आज़ाद
पंचकूला में भास्कर के विशेष संवाददाता संजीव रामपाल को MC कमिश्नर एवं उनके बेटे द्वारा धमकियां सीधे सीधे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है इसे सहन नहीं किया जाएगा एक सीनियर आईएएस अफसर के इस रवैया की कड़ी आलोचना की है प्रेस क्लब का डेलीगेशन इस मामले में हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर से मिलेगा और MC कमिश्नर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा हरियाणा सरकार से MC कमिश्नर डॉक्टर शालिन को तत्काल पंचकूला से ट्रांसफर करने की मांग की गई है एवं उनके बेटे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की गई है। शशि शंकर तिवारी ने इसकी निंदा की।