चण्डीगढ़
20 सितंबर 2017
दिव्या आज़ाद
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा चण्डीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण आजाद, मुख्य सलाहकार चन्दुलाल बरला व महासचिव सुभाष सूद आदि ने भगवत प्रसाद मकवाना को एनपीएचसी (उर्जा मंत्रालय) का निदेशक बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व थावरचनद गहलोत का आभार जताया है व मकवाना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मकवाना ने ने वाल्मीकि समाज एक सूत्र मे पिरोकर रखा व कुरीतियों से दूर रखते हुए बाल्मीकि समाज की भलाई के लिए कई कार्य किए हैं। बैठक मे अजय वाल्मीकन, बाला देवी, नरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, शिमला देवी, यशपाल मकवाना, किरण पाल, रवि चनालिया, करन मकवाना, प्रवेश कैसला, राजू , सुभाष कुमार, प्रमोद कुमार, कालू सूद, राज कुमार ढिगान, मनोज कुमार, सुधीर कुमार, धमेन्दर, प्रभु बागड़ी, वजिन्दर लोहरा, बबूल कैसला, व नरेश बुम्बक आदि भी बैठक में मौजूद थे।