कैसे बढ़ाएं सुख समृद्धि  ?
हमारे देश में धन तेरस अर्थात धन त्रयोदशी पर्व का अत्यंत महत्व माना गया है जिसके साथ पौराणिक ही नहीं अपितु आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। यह पर्व दीवाली के आगमन की सूचना देता है और महापर्व का पंचदिवसात्मक दिन आरंभ हो जाता है। वास्तव में यह दिवस , लक्ष्मी जी के स्वागत का, धन प्रबंधन का , आय बढ़ाने, बचत एवं निवेश के सामंजस्य  का सुअवसर है। धन ,वैभव, युख समृद्धि  , आदि का यह पर्व इस वर्ष 17  अक्तूबर को है। 
यह धन तेरस मंगलवार को  ही पड़ रही है जब 19 साल बाद पांच शुभ योग अत्यंत शुभ लाभ देने वाले होंगे। अतः ये 5 संयोग इस साल बहुत बड़े कारोबार की ओर भी संकेत कर रहे हैं कि मंहगाई के बावजूद इस बार रिकार्ड व्यापार होगा । कुबेर को धनद  या धनाधीश भी कहा जाता है।  स्कंद पुराण के अनुसार इसी दिन वैद्य धन्वंतरि का भी अवतार हुआ था। इसी लिए आज धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है। धनतेरस का अर्थ है कि अपने धन को 13 गुणा बढ़ाएं। इस दिन लक्ष्मी पूजन से सुख ,समद्धि में वृद्धि होती है।
 
पूजा मुहूर्त- 19.15 से 20.15
प्रदोष काल-17.45 से 20.15
बृषभ काल-19.15 से 21.15
 
कब करें जम कर  खरीदारी ?
 
 
यों तो सायं 3 से 4.30 तक के समय को छोड़ कर पूरा दिन शुभ है परंतु खास खरीदारी के लिए, सायं 7.30 से 9.30 का समय अधिक शुभ रहेगा।
पुराणों के अनुसार धन्वंतरि जी का अवतरण समुद्र मंथन के अवसर पर अमृत कलश सहित हुआ था , अतः आज के दिन बर्तन या आभूषण खरीदना शुभ संकेत माना गया है। बर्तन तथा स्वर्ण या चांदी की धातुएं , स्टील की आल्मारी या तिजोरी , गृहोपयोगी होने के साथ साथ काफी हद तक स्थाई माने जाते हैं। इसके अलावा दीर्घकालीन वस्तुएं जैसे सोना, चांदी का क्रय या जीवन की सुख सुविधाओं वाली वस्तुएं जैसे वाहन, इलैक्ट्र्ॅानिक एप्लाएंस आदि  खरीदी जाती हैं।
बर्तन खरीदना आर्थिक लाभ देगा जबकि कारोबार के विस्तार के लिए धातु का दीपक खरीदना श्रेष्ठ रहेगा। पारिवारिक सुख, शांति एवं प्रेम के लिए किचन होम एप्लयाएंेसेज अवश्य लें।
 
आज के दिन मिठाई, ड्र्ाई फ्रूट,पूजन के लिए लक्ष्मी – गणेश जी की मिटट्ी की मूर्तियां , चित्र, चांदी, ब्रास या सोने की मूर्तियां , प्ूाजन की थाली,नए कपड़े, विवाह की खरीदारी, टी वी, , लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब, घड़ी, मोबाईल, डिनर सैट ,टोस्टर, तंदूर, ब्लैंडर, जूसर मिक्सर, फ्रिज, गीजर, कुकर, माइक्रोवेव, फर्नीचर, घर की साज सज्जा, डेकोरेशन, पर्दे, पेंटिग्ज, सोफा, बेड, अन्य फर्नीचर, खिलौने, दीवाली की सजावटी लाईटें, पूजा सामग्री, खीलें ,बतासे, अखरोट  आदि ले सकते हैं।
 
मान्यता है कि दीवाली से दो दिन पहले पड़ने वाले इस त्योहार पर धनतेरस की सायं दीपदान किया जाता है ताकि पूरा परिवार यमराज के कोप से बचा रहे और परिवार में ,अक्समात कोई दुर्घटना न हो। घरों की भी सफाई की जाती है। शाम के समय प्रवेश द्वार पर रंगोली निर्मित की जाती है ताकि स्वच्छता देख कर लक्ष्मी जी घर पधारें।
ईशान कोण  उत्तर – पूर्व , देवस्थान कहलाता है जहां आपका पूजा स्थान है, उसे धनतेरस पर सुबह ही साफ कर लें । पूरे घर की इस दिशा में पड़ने वाले भाग या प्रवेश द्वार को अवश्य धो लें । घर का मध्य स्थान यानी ब्रहम स्थान खाली कर दें अनाचश्यक सामान हटा दें ।            
 
इसी दिन धन पूजन, बही खातों, डायरी, कलम दवात , आज के संदर्भ में आपका कंप्युटर, लैपटॉप,कैल्कुलेटर, र्वेइंग, मशीन, डी कोडिंग मशीन या व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे ऐसे साधन व उपकरण जो व्यापार में सहायक होते हैं , उनका भी पूजन किया जाता है।
 
चंद्र राशि अनुसार क्या खरीदें धन तेरस पर ?
1.मेश: विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण , सोने के बिस्कुट , सोने की कोई चीज, भूमि ।
2.बृश: जमीन ,मकान या वाहन  का क्रय , ब्याना देना  अत्यंत शुभ रहेगा। 
3.मिथुनः टी वी, लैपटॉप, मोबाईल, इंटरनेट कनैक्शन, यात्रा टिकट, रिजार्ट की बुकिंग। 
4.कर्कः चांदी या चांदी के बर्तन, फ्रिज , वाटर प्योरिफायर या वाटर कूलर । 
5.सिंहः सोने के आभूशण या गोल्ड क्वाएन खरीदना धन वृद्धि करेगा। 
6.कन्याः नया मोबाइल, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, टीवी तथा संचार संबंधी उपकरण खरीदें। 
7.तुलाः इस अवसर पर चांदी,वाहन, डायमंड खरीदें और वर्शांत तक मालामाल हो जाएं। 
8.बृश्चिकः इलैक्ट््रानिक आयटम , लाईटें , दिये, मेवे आदि इस  मुहूर्त में खरीदें। 
9.धनुः लक्ष्मी जी का सोने का सिक्का या मूर्ति सामर्थ्यानुसार खरीद कर पूजा स्थान पर स्थापित करें। 
10.मकरःयदि वाहन या गृहपयोगी बर्तन या बिजली के यंत्र,फर्नीचर खरीदना चाहें तो काले रंग के लें। 
11. कुंभः वाहन काले ,नीले या ग्रे कलर का लें। 
12.मीनः प्रापर्टी का ब्याना देना या बुकिंग दीर्घकालीन निवेश के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त। 
 
 
 
घर में सुख समृद्धि लाने के लिए क्या करें क्या न करें ?
ऽ प्रातः प्रवेश स्थल व द्वार को धो दें और रंगोली बनाएं, वंदनवार , बिजली की झालर लगाएं।
ऽ घर का सारा कूड़ा करकट ,अखबारों की रदद्ी,टूटा फूटा सामान,पुरानी बंद इलेक्ट्र्ानिक चीजें बेच दें।जाले साफ करें। नया रंग रोगन करवाएं।आफिस घर साफ करें। अपने शरीर की सफाई करें।तेल उबटन लगाएं।पार्लर जा सकते हैं।
ऽ पुराने बर्तन बदल के नए लें।चांदी के बर्तन या सोने के जेवर खरीदें।नया वाहन या घर की कोई दीर्घ समय तक प्रयोग की जाने वाली नई चीज लें। खीलें बताशे आज ही खरीदें । धान से बनी सफेद खीलें सुख, समृद्धि व सम्पन्नता का प्रतीक हैं अतः इसे धनतेरस पर ही घर लाएं।
ऽ इस दिन बाजार से नया बर्तन घर में खाली न लाएं उसमें , मिश्ठान या फल भर के लाएं
 
ऽ धनतेरस की रात यदि आपको अपने घर में छिपकली दिख जाए तो समझें पूरा वर्ष शुभ रहेगा। इस दिन संयोगवश इसके दर्शन दुर्लभ होते हैं।
ऽ सायंकाल मुख्य द्वार पर आटे का चौमुखी दीपक बना कर , चावल या गेहूं की ढेरी पर रखें।साथ में जल, रोली ,गुड़ फूल नैवेद्य रखें । इसे आज  से 5 दिन हर शाम जलाएं।
ऽ व्यवसायी अपने बही -खाते, विद्यार्थी पुस्तकों आदि की पूजा करें ।
ऽ आरोग्य हेतु आज धन्वंतरि दिवस पर जरुरत मंदों को दवाई दान दें ।
ऽ नई या पुरानी इलैक्ट्र्ानिक आयटम पर  नींबू घुमा के वीरान जगह फेंकें या निचोड़ के फलश में डाल दें।
ऽ इस दिन नए कपडे़ेःपहनने से पूर्व उन पर  हल्दी या केसर के छींटे दें।
ऽ नई कार या वाहन खरीदने पर उसके  बोनट  पर कुमकुम व घी के मिश्रण से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं ,नारियल पर रोली से ओम् बना के वाहन के आगे फोडं़े और प्रशाद बांट दें।
ऽ पुराना फटा पर्स बदल दें,नया पर्स  या बैग खरीदें। इसमें क्रिस्टल,श्री यंत्र,गोमती चक्र,कौड़ी,हल्दी की गांठ,पिरामिड,लाल रंग का कपड़ा,लाल लिफाफे में अपनी इच्छा /विश लिख कर रखें।  लाल रेशमी धागे में गांठ लगा के पर्स में रख लें ।मनोकामना में विवाह की इच्छा या ऐसा ही कोई रुका कार्य या धन प्राप्ति आदि लिख सकते हैं।
ऽ मेष,सिंह,बृश्चिक  व धनु राशि वाले लाल,पीला , नारंगी या भूरे रंग का पर्स या बैग रखें ।, बृष ,तुला, कर्क वाले सफेद, सिल्वर, गोल्डन , आसमानी । मकर व कुंभ राशि के लोग नीले ,काले  , ग्रे  कलर के , मिथुन तथा कन्या राशि के हरे रंग के पर्स या बैग   खरीदें ।
ऽ पर्स या बैग में शीशा, चाकू, कैंची, लाल मिर्च पाउडर, आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए अवश्य रखें।
ऽ चाबी को की रिंग में रखें जिसमें लाफिंग बुद्धा जैसी  फेंगशुई की कोई छोटी वस्तु लटक रही हों।
ऽ आज के दिन किसी को उधार न दें।
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद , 196 सैक्टर 20 ए, चंडीगढ़, मो- 98156 19620

LEAVE A REPLY