पंचकूला

6 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद

ब्रह्मलीन श्री श्री अखंड हरिनाम सम्राट स्वामी असीमदेव महाराज जी का पुण्य भंडारा यहाँ सेक्टर 26 के सामने के ग्राउंड में रखा गया जिसमें इस्कॉन से आए हुए महाप्रभु ने धार्मिक विचार रख कर उनको श्रद्धांजलि दी। बाद में महिला मंडल की तरफ से भी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अखंड महामंत्र का पाठ व संकीर्तन भी हुआ। सभी गुरु जी के शिष्यों ने यह वचन लिया गया कि गुरुजी के पुण्यतिथि, जन्मदिन एवं गुरु पूर्णिमा को कोठी नंबर 900 सेक्टर 26 के सामने के ग्राउंड में मनाया जाएगा और गुरु जी के द्वारा चलाए हुए कार्यक्रम थे उनको आगे निरंतर चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY