चंडीगढ़
6 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
आरटीआई से बड़ी संख्या में शिक्षकों के खाली पद पड़े होने का खुलासा होने पर युवा कांग्रेसियों ने चिंता जताई है। इस सिलसिले में आज चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष वरिंदर ठाकुर अपने साथियों सहित शिक्षा सचिव बीएल शर्मा आईएएस से मिले व उनसे जल्द से जल्द इन खाली पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार साक्षरता दर बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है पर उसी समय चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर में टीचरों की कमी की खबर बेहद चौकाती है। हालांकि अभी चंडीगढ़ में साक्षरता दर बेहतर है पर भविष्य में शिक्षकों की कमी के कारण इसमें कमी आ सकती है। इस पर अधिकारियों ने उनको उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। युवा कांग्रेसियों ने इस बाबत चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार परिमल राय व स्कूल एजुकेशन निदेशक रूबिंदरजीत सिंह बराड़ को भी ज्ञापन की प्रतियां प्रेषित कीं। इस अवसर पर सुनील राजपूत, अंशुल चौहान, नवदीप, अभिषेक, विनायक बंगिया, सौरव, रवि ठाकुर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.