चण्डीगढ़

15 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद

गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, मौलीजागरां-विकासनगर द्वारा शैक्षणिक टूर हेतु बच्चों को कपूरथला स्थित साइंस सिटी ले जाया गया तो उससे पहले बच्चों के अभिभावकों से लिखवाया गया कि यदि कोई हादसा हुआ तो स्कूल प्रबंधन जिम्मेवार नहीं होगा। ये सिर्फ इसी स्कूल की बात नहीं है बल्कि सभी इसी प्रकार की कवायद करते हैं। कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी, जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह हैप्पी, अजय जोशी, चुन्नू उपाध्याय, पंच अजय पांडेय, सतेंदर रॉय, अरुण कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, अरविन्द सिंह, धर्मवीर सिसोदिया, ज्ञान सिंगला आदि ने शिक्षा विभाग की इसके लिए कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन जब शहर से दूर बच्चों को ले जाता है और ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो जाये तो किसकी जिम्मेवारी होगी। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक से मांग की है कि इस तुगलकी फरमान को तत्काल वापस लिया जाये व टूर पर जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएँ।

LEAVE A REPLY