चण्डीगढ़

11 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद

द डिवाइन लाफ सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा “गॉड रियलाईजेशन: व्हाई एंड हाऊ” विषय पर सेक्टर 29 स्थित शिवानंद आश्रम में एक साधना शिविर आयोजित किया गया जिसमें पूरे भारत से एवं संस्था के मुख्यालय ऋषिकेष से प्रमुख संत योग वेदांत और सामाजिक परिस्थितियों में आध्यात्मिक जीवन के बारे में जानकारी दी। सोसायटी की  सचिव डा. (सुश्री) रमणीक शर्मा व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने बताया कि सोसायटी के ऋषिकेश से स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज, स्वामी रामराज्य, स्वामी धर्मनिष्ठा, स्वामी वेदानंद व कई अन्य वरिष्ठ संतगण पधारे।
इस दौरान प्रात: प्रभातफेरी निकाली गई व भक्ति रस से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये गए। शिविर में पंजाब हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ से 250 भक्तों ने भाग लिया। आज सुबह वेदांत पर प्रवचन के बाद शिविर का समापन हुआ। बाद में प्रसाद वितरण व भंडारा लगाया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.