भगवान परशुराम जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य सत्संग एवं दिव्य आध्यात्मिक समारोह 17 से 

0
2463
पंचकूला
16 अप्रैल 2018
दिव्या आज़ाद
भगवान परशुराम जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जागृत ब्राह्मण सभा, पंचकूला द्वारा दो दिवसीय ( 17 व 18 अप्रैल को ) भव्य सत्संग एवं दिव्य आध्यात्मिक समारोह पंचकूला में कराया जा रहा है। इसमें प्रवचनकर्ता श्री स्वामी दामोदराचार्य महाराज नैमिषारण्य वाले एवं पंडित श्री ईश्वरचंद शास्त्री, अध्यक्ष, देवालय पूजक परिषद, चंडीगढ़ होंगे। जागृत ब्राह्मण सभा, पंचकूला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 17 अप्रैल मंगलवार को सांय 4:30 बजे श्री दुर्गा माता मंदिर, सेक्टर 14, से संस्कृत गुरुकुल के विद्यार्थियों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जो से.12-ए, पंचकूला स्थित भगवान परशुराम भवन में संपन्न होगी। तत्पश्चात रात्रि 7:00 बजे पंडित श्री ईश्वर चंद्र शास्त्री  सत्संग करेंगे व  रात्रि 9:00 बजे प्रसाद वितरण होगा। अगले दिन 18 अप्रैल बुधवार को प्रात: 8 बजे हवन यज्ञ होगा व प्रातः 9:30 बजे मन्त्र एवं श्लोकाचारण होगा तथा प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री स्वामी दामोदराचार्य जी महाराज प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पुष्पाभिषेक एवं शंखनाद रहेगा। दोपहर 1:00 बजे के बाद भंडारा और प्रसाद वितरण भी होगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.