चंडीगढ़
24 जुलाई 2020
दिव्या आजाद
चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी,आर. पी शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार ,जय राम राजभर, झूरी यादव, असलम,राज कुमार यादव, अरुण सिंह इत्यादि कॉंग्रेस नेताओं नें चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड क़ी आलोचना करते हुऐ कहाँ क़ी, हाउसिंग बोर्ड प्रशासन कॉलोनी नंबर 4 से पुर्नवास करके मलौया मे लाने के बाद यह भूल चुका हैं।
अगर उन्हे कुछ याद हैं तो मकान क़ी किश्त जमा करने के बाद भी लोगो को डिफालटर घोषित कर रहा हैं। वही पर जो मूल भूत सुविधाएं हैं जैसे क़ी खेलने वाले पार्कों मे बड़े बड़े घास उगे हुऐ हैं, जिस कारण आए दिन जहरीले सांप निकलते रहते हैं, जिस से आए दिन बच्चो को खेलते वक्त एवं टहलते वक्त सांप के काटने का डर रहता हैं।
जगह जगह गंदगियों का ढेर लगा हुआ हैं।वहाँ सफाई सेवक तो जल्दी दिखते ही नही। और बिजली क़ी आँख मिचौली से
जनता परेशान हैं। वही पर प्रशासन नें मकान तो पुर्नवास तो कर दिया । परंतु वहाँ पर ना कोई दवाई क़ी दुकान हैं, ना कोई सब्जी व किराना क़ी दुकान प्रशासन लगाने देता हैं। अगर मकान के अंदर मे अगर थोड़ा बहुत कोई दुकान लगाता हैं तो हाउसिंग बोर्ड नोटिस भेज देता हैं।
शशि शंकर तिवारी नें हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन से मांग किया क़ी मलौया के अंदर जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुऐ वहाँ पर काम करवाया जाए। जिनका पैसा जमा करने के बाद भी जिनको कागजों मे  डिफालटर घोषित किया गया हैं, उनको डिफाल्टर लिस्ट से हटाया जाए।
अगर उन्होने हाउसिंग बोर्ड मलौया क़ी जनता को नाजायज तंग किया तो  कॉंग्रेस इसके लिए भी संघर्ष करने को तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.