चण्डीगढ़
19 मई 2020
दिव्या आज़ाद
ऑटो वेलफेयर एसोसिएशन, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शशि शंकर तिवारी, महासचिव दीनानाथ यादव, त्रिगुण पासवान, अरुण कुमार, शिव कुमार, मोहम्मद असलम इत्यादि एसोसिएशन के नेताओं ने चण्डीगढ़ में ऑटो चलाने क़ी अनुमति देने के लिए जहाँ प्रशासन का धन्यवाद किया वही इन नेताओं ने इजाजत देने के तरीके को ऑटो वालों के साथ भद्दा मज़ाक करार दिया।
तिवारी ने कहा कि इस कोरोना कर्फ्यू एवं लॉकडाउन में पहले ही गरीब ऑटो वाले परेशान हैं व भूखमरी के कगार पर हैं। अब प्रशासन ऑटो चलाने क़ी इजाजत दी भी तो एक सवारी बैठाने क़ी ही अनुमति दी, जिससे ऑटो वालों को तेल व गैस का भी पैसा नही निकाल पाना मुश्किल हो रहा हैं। इस कारण ऑटो चालक और परेशान हो गए हैं।
तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर एवं सलाहकार मनोज परिदा से आग्रह किया कि ऑटो में कम से कम 3 सवारी बैठाने क़ी अनुमति दी जाए ताकि ऑटो वाले अपनी रोजी रोटी कमा क इस कोरोना आपदा लॉकडाउन मे सुचारु ढंग से अपने परिवार की रोजी रोटी चला सकें।