चंडीगढ़
28 जुलाई 2023
दिव्या आज़ाद
बीते एक सप्ताह से आई फ्लू वाली संक्रामक बीमारी से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हुए हैं. इस संक्रामक बीमारी का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है सरकारी डिस्पेंसरी और अस्पतालों में फ्लू की दवाई न मिलना खराब स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रशासन की कमी को और उजागर कर रहा है. इस सन्दर्भ में चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने चंडीगढ़ प्रशासन से आई फ्लू मरीजों को टेस्ट और इलाज की फ्री सुविधा देने की माँग करी है जानकारी देते हुए दल के संयोजक सुनील यादव ने बताया की चंडीगढ़ और साथ लगते इलाकों में फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है.विशेषज्ञों की मानें तो बारिश का मौसम बैक्टीरियल इन्फेक्शन का कारण हो सकता है. इसे लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. पर स्वास्थ्य विभाग के पास इससे लड़ने के लिए आई ड्रॉप समेत कई दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। एक तरफ विभाग मरीजों को जेनेरिक और सरकारी आपूर्ति वाली दवाएं लेने की सलाह दे रहा है। दूसरी तरफ दवाओं का टोटा है। यह स्थिति सरकारी अस्पतालों में महीनों से ऐसे ही चली आ रही है।