प्रशासन को ऐसी सड़कों के बारे में भी सोचना चाहिए, जो सालों से टूटी पड़ी हैं : सुनील यादव

0
1409



चंडीगढ़

28 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

गाँव मलोया में सालों से टूटी हुई सड़को के कारण हजारों लोग परेशान हैं। सड़क पर प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं देने के कारण इलाके के लोग नाराज हैं। इस मौके पर जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव ने बताया की मलोया गाँव से स्माल फ्लैट मलोया की तरफ जाती हुई सड़क सालों से टूटी हुई हैं पर प्रशासन की उस और नजर नहीं जाती है। एक सरकारी कोठी की दीवार में आई दरार को भरने में लाखों खर्च करने वाले चंडीगढ़ प्रशासन को ऐसी सड़कों के बारे में भी सोचना चाहिए, जो सालों से टूटी पड़ी हैं। रोजाना सैंकड़ों-हजारों लोग गुजरते हैं। टूटी सड़कों पर जलभराव होने व टूटी सड़क पर हादसे होने से लोगों में भी डर बना रहता है। खस्ताहाल सड़कों से तंग आ चुके लोगों ने प्रशासन से सड़क ठीक कराने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY