चण्डीगढ़

29 सितंबर 2019

दिव्या आज़ाद

अग्रवाल सभा, चण्डीगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की 5143वीं जयंती समारोह अंतर्गत से .30 स्थित अग्रसेन भवन में 22वां रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका उद्धघाटन हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री व मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 67  यूनिट रक्त एकत्र हुए। अग्रवाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान प्रेम चंद गुप्ता और कार्यवाहक प्रधान नंदकिशोर गोयल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शेखर सी जिंदल आदि ने ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया व उन्हें सभा के क्रियाकलापों व अन्य गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि सभा द्वारा अग्रवाल भवन, सेक्टर 30 चंडीगढ़ को पूरे क्षेत्र में पहले ऐसे भवन के तौर पर तैयार किया है जो कि सौर ऊर्जा  उत्पादन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट के जरिये पर्यावरण सुरक्षा में बढ़चढ़ कर योगदान दे रहा है।

अपने सम्बोधन में ज्ञान चंद गुप्ता ने सभा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इस से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर महाराज अग्रसेन पूजन से सभा के वार्षिकोत्सव समारोहों का शुभारभ किया। इसके अलावा उन्होंने यहां स्थापित सोलर प्लांट के साथ-साथ बटन दबा कर कम्पोस्टिंग मशीन चालू करके अग्रवाल समाज को समर्पित किये।
इसके बाद समाज के मेधावी बच्चों मनु बंसल,पल्लवी बंसल, दिशांक जिंदल, तेजस मित्तल, ओजस मित्तल, साहिल जैन, लक्षण्या जिंदल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख समाजसेवी व् उद्यमी आत्मा श्री शीशपाल मित्तल, श्रीमती पुष्प लता गोयल, श्री सूरजभान बंसल, श्री रोशन लाल गर्ग, श्री जगमोहन गर्ग को भी अग्रवाल समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुफ़्त सिलाई और कम्प्यूटर सीख रहे छात्रों को सर्टिफ़िकेट वितरण किए गए।
गौरतलब है कि अग्रवाल सभा समाज भलाई के लिए, नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा, नि:शुल्क सिलाई केंद्र, गरीब कन्याओं की शादी, विधवा पेंशन, प्राकृतिक आपदाओं में वितीय सहायता, जरूरतमंदों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता, स्कूली बच्चों को मुफ्त गर्म कपड़े व जूते बांटना, जरूरतमन्द मरीजों की सहायता आदि कई सालों से कर रही है।

LEAVE A REPLY