चण्डीगढ़

25 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद

दो युवा उद्यमियों नितेश कोछड़ व राहुल चौधरी ने आज ऐड’स वर्ल्ड पत्रिका को लॉच किया। यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस पत्रिका का विमोचन करते हुए कोछड़ व चौधरी ने बताया कि या एक मासिक पत्रिका है जिसमें विज्ञापन देने के इच्छुक व्यवसायियों को अति किफायती दरों पर अपना विज्ञापन लक्षित जनता तक पहुंचाने का सुअवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 8 पेज की ये पत्रिका फिलहाल पूरे चण्डीगढ़ में निशुल्क वितरित किया जाएगा। बाद में पूरी ट्राइसिटी को कवर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐड’स वर्ल्ड शहर के नागरिकों और व्यवसायिक लोगों के लिए जानकारीपूर्ण रंगीन सामग्रीयुक्त पत्रिका होगी। हम आम जान की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और स्थानीय निवासियों के विश्वास व समर्थन के साथ इस पत्रिका को प्रकाशित करेंगे। उनके मुताबिक़ इस प्रवेशांक की 50,000 प्रतियां प्रकाशित करके वितरित की गयीं हैं व हमें इसका बहुत बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है।

LEAVE A REPLY