चंडीगढ़
31 अक्टूबर 2017
दिव्या आज़ाद
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मणमहासभा के तत्वावधान में 3 नवम्बर2017 को श्रद्धालुओं की एक यात्रावृंदावन के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा कीजानकारी देते हुए यात्रा समिति के प्रमुखसुनील दत्त ने बताया कि कि गत दो वर्षोंसे सभा के द्वारा धार्मिक स्थलों के दर्शनहेतु यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में इस वर्ष वृंदावन के प्रसिद्धमंदिरो श्री बांके बिहारी मंदिर, निधि वन,श्री कृष्ण जन्मभूमि, प्रेम मंदिर सहितअन्य दर्शनीय मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों केदर्शनों के लिए इस यात्रा का आयोजनकिया गया है। यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रधान पंडित बीरेंद्र नारायण मिश्रा करेंगे। यात्रा में भागलेने वाले श्रद्धालुओं के भोजन, आवासइत्यादि की व्यवस्था समिति के सहयोग से की जाएगी। श्रद्धालु वृन्दावन, गोवर्धनपर्वत, बरसाना इत्यादि प्रमुख दर्शनीयस्थलों से होते हुए 6 नवम्बर 2017 रात्रिको वापिस चंडीगढ़ पहुंचेंगे।