चंडीगढ़
4 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
आल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैंक ऑफिसर्स यूनियन(रजि.) की मीटिंग बड़े ही अल्प सूचना और समय में, आल इंडिया प्रेजिडेंट श्री जी.एस.खेड़ा के नेतृत्व में, 4 अगस्त, 2019 को चंडीगढ़ में बुलाई गयी। इस मीटिंग में आईबोक(AIBOC)  के बहुत से ऑफिसर्स और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति दर्ज की गई।.
\भारतीय स्टेट बैंक के श्री टी.एस. सग्गू, स्टेट सेक्रेटरी आईबोक(ट्राइसिटी) चंडीगढ़, ने पीएसबी ऑफिसर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में इकट्ठे होने के लिए मुबारकबाद दी और उन्होंने वर्तमान में वेतन संशोधन के बारे में हो रही प्रगति की जानकारी दी।   श्री ललित अरोड़ा, जनरल सेक्रेटरी, हरियाणा स्टेट यूनिट आईबोक, ने आल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैंक ऑफिसर्स यूनियन के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि  न्याय दिलाने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे।
श्री जी.एस.खेड़ा ने, पंजाब एण्ड सिंध बैंक के प्रबंधन की विरोधी यूनियन के गलत-किर्याकलापों के प्रति घुटने टेकने के लिए, कड़ी आलोचना की।  इसी विरोधी यूनियन ने आरम्भ में ऑफिसर्स को निदेश दिए थे कि ईएसपीएस (ESPS) स्कीम के तहत शेयर ना खरीदें और बाद में पंजाब एण्ड सिंध बैंक की मैनेजमेंट को “करप्ट  और बदमाश” कहा।  यह बड़ा ही खेदपूर्ण विषय है कि बैंक प्रबंधन उनके दबाव में घुटने टेक चुका है और कथित लेबल को स्वीकार कर चुका है और बहुत ही अप्रिय ढंग से ऑफिसर्स फेडरेशन के नेताओं को एडजस्ट कर दिया है और उनकी ट्रांसफर मात्र पत्थर फेंके जाने वाली दूरी तक बदल दी है। जब कि उन नेताओं का कार्यकाल बहुत लम्बा हो चुका है, अन्य ऑफिसर्स दो सौ- तीन सौ किलोमीटर तक ट्रांसफर कर दिए गए चाहे उनकी कितनी भी दयनीय परिस्थितियां क्यों ना रही हों।
कथित बहुसंख्यक सदस्यों वाली यूनियन के साथ मिलीभगत करके, बैंक प्रबंधन ने बोर्ड के द्वारा पारित की गई पालिसी का उल्लंघन किया है।.अब जब कि बहुत ही अधिक अन्याय और असमानता नज़र में आ रही है, जिसके लिए हम लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।.  उन्होंने पुनः विश्वास दिलाया कि आईबोक का नेतृत्व पीएसबी के ऑफिसर्स के साथ संघर्ष में शामिल होगा।.  श्री खेड़ा ने कहा कि मैनेजमेंट करप्ट लोगो का बचाव कर रही है, परन्तु बदमाश नहीं है क्योंकि इसने आसानी से ऑफिसर्स फेडरेशन  के बड़े ही छोटे  अनैतिक विषय के प्रति घुटने टेक दिए हैं।.
यूनियन लीडर श्री संदीप पंवार, श्री बलविंदर सिंह, श्री भूपिंदर सिंह और श्री सुमीत आनंद ने सभी उपस्थित ऑफिसर्स का धन्यवाद किया कि एक अल्प समय के नोटिस पर उन्होंने मीटिंग में उपस्थिति दर्ज की और साथ में  अपने सदस्यों के लिए समानता और न्याय का भी आश्वासन दिलाया और ये कहा कि ऐसा तभी संभव है कि वे संयुक्त रहें और अफवाहों के प्रति ध्यान ना दें।.

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.