वीजा दिलाने के नाम पर कथित पत्रकार ने की ठग्गी-ठोरी: एसएसपी विंडो में दी शिकायत 

0
2693
चंडीगढ़
30 अक्टूबर 2018
दिव्या आज़ाद
एक कथित पत्रकार गुरदीप सिंह द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल के साथ लगभग 51 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक गुरदीप सिंह सेक्टर-35-ए स्थित क्वाइट ऑफिस नंबर 3 में मधु कम्युनिकेशन के नाम से कंपनी चलाता है। उसने बीती 15 मई को राज नागपाल के सेक्टर-18 स्थित कार्यालय में मुलाकात की व अपना परिचय दिया जिसमें उसने खुद को पत्रकार बताया। गुरदीप ने साथ ही बताया कि वह वीजा लगवाने के काम भी करता है जिसपर राज नागपाल ने कहा कि उनको भी अपना तथा अपनी पत्नी का अमरीका का वीजा लगवाना है। इस पर गुरदीप ने उन्हें कहा कि वह 1 हफ्ते में  उनका 10 साल का वीजा लगवा देगा। इसके बाद उसने नागपाल व उनकी पत्नी के सारे दस्तावेज ले लिए व साथ ही खर्चे के नाम पर 20 हज़ार रुपए भी लिए।
नागपाल के मुताबिक 3 दिन बाद उसने फ़ोन करके कहा कि एम्बेसी की फीस 31,600 रुपए है जो उसके एकाउंट में जमा करवा दी जाए जो कि नागपाल ने अपने बैंक के जरिए 19 मई को गुरदीप के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। उसके बाद गुरदीप ने न तो उनका वीजा लगवाया और न ही दस्तावेज व पैसे वापिस किए। इतना ही नहीं उसने नागपाल का फोन उठाना तक बंद कर दिया। जब नागपाल ने किसी दूसरे नंबर से उसे फोन किया तो वह जान से मारने की धमकी देने पर उतर आया। अब आखिर में थक-हार कर राज नागपाल ने एसएसपी विंडो पर शिकायत दे दी है। गुरदीप सिंह चंडीगढ़ प्रेस क्लब के एसोसिएट सदस्य भी है।
गुरदीप सिंह से संपर्क करने पर उसने कहा कि वह जल्द पैसे वापिस करने की कोशिश करेगा।

LEAVE A REPLY