चण्डीगढ़

1 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

देश भर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत एक जनवरी से सात फ़रवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार किये जाएंगे। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ के से. 43 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जनवरी को सुबह नौ बजे से सूर्य नमस्कार योगासन का कार्यक्रम शुरू होगा जो लगभग एक घंटा चलेगा। स्थानीय शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के लिए योग शिक्षक जितेंद्र सिंह को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ये केंद्र सरकार का एक महत्वाकांक्षी व वृहद आयोजन है जिसमें अनेक सरकारी विभाग शामिल किये गए हैं जिनमें मुख्य तौर पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई, फिट इंडिया, एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ एवं इंडियन काउंसिल ऑफ़ कल्चरल रिलेशन्स आदि शामिल हैं। जितेंद्र सिंह ने बताया कि चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित घावरी भी सक्रिय योगदान दे रहें हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.