हिमाचल महासभा का वार्षिक समारोह 3 मार्च को जयराम ठाकुर व अनुराग ठाकुर भी पधारेंगे

0
1542
चण्डीगढ़
25 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह आगामी 3 मार्च को पीजीआई, सेक्टर 12, स्थित भार्गव ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। इनके अलावा हमीरपुर के सांसद व लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक अनुराग ठाकुर एवं हिमाचल के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री वीरेंद्र कँवर भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा। यह जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि समारोह में हिमाचली कलाकार संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में हिमाचली धाम का भोज भी होगा।  

LEAVE A REPLY