सिरसा
24 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद
सिरसा के जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रभजोत सिंह ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए सिरसा शहर व नजदीकी गांव बाजेकां, शाहपुर बेगु तथा नेजियाखेड़ा में 24 अगस्त को रात्रि 10.00 बजे से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू लगाने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों की कड़ाई से पालना की जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आज रात्रि 10.00 बजे के बाद उपरोक्त गांवों व सिरसा शहर में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर सेना को भी बुलाया गया है।