चण्डीगढ़
23 अक्टूबर 2021
दिव्या आज़ाद
कोरोना टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर भाजपा द्वारा इस अभियान से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज नगर भाजपाध्यक्ष व पार्षद एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने से. 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में प्रभारी डॉ. राजीव कपिला व उनके स्टॉफ के सभी सदस्यों अनीत शर्मा, आकाशदीप कौर, कांता, पून्नम्मा, सरवजीत, सुदेश कुमारी, उषा, राममूर्ति, अनुज रावत को सम्मानित किया व प्रमाणपत्र भी दिए।
उन्होंने कहा कि ये विशाल टीकाकरण अभियान चिकित्सा कर्मियों की अथक मेहनत से ही संभव हो पाया है, इसलिए भाजपा इन सभी को व्यक्तिगत तौर पर सम्मानित कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस भंदूला, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष भसीन मनु, जतिंदर मलहोत्रा, मंडल अध्य्क्ष सतबीर सिंह, जिला महामंत्री सन्नी पूरी, पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, सुभाष मौर्य, सुप्रिया गोयल, विक्की गुगनानी, सुश्री पावी गुलाटी, प्रेमलता सहगल, जसप्रीत सिंह व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद थे।