अरुण सूद ने किया फर्नीचर मार्केट का दौरा

0
1888

चंडीगढ़

6 मई 2020

दिव्या आज़ाद

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने सेक्टर 53 और 54 मेन रोड स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा कर 4 मार्च को आगजनी से क्षतिग्रस्त हुई 19 दुकानों की हो रही मुरम्मत का जायजा लिया। लाकडाउन के तीसरे चरण के लागू होने से पहले भाजपा ने प्रशासक से अनुरोध किया था कि पीड़ित दुकानदारों को अपनी दुकानों की मुरम्मत करने के लिये सहयोग मांगा था जिसे प्रशासन ने स्वीकार किया। मार्केट के कमेटी मैंबर संजय अग्रवाल ने इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंनें अरुण सूद से निर्माण कार्य में निरन्तर पानी की सप्लाई की मांग की है जो कि आगजनी के चलते पूरी तरह प्रभावित हो गई थी।

इस अवसर पर न्यू फर्नीचर मार्केट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव भड़ारी ने अरुण सूद का आभार व्यक्त किया और मांग भी कि बार बार घटित होनी वाली आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उचित प्रबंध किये जाये।

LEAVE A REPLY