चंडीगढ़
11 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 27 स्थित  श्री अरविंदो स्कूल के के खिलाड़ियों ने  नौवीं स्टेट वुशु  चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल,  1 सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने सब जूनियर और जूनियर वुशु स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया।
इसमें दिग्विजय देव और भूमिका ने गोल्ड मेडल जीता है वही प्रतीक को सिल्वर मेडल तथा पूजा,  चेतन और ईशांत को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।
  स्कूल के चेयरमैन रविंद मेनन ने विजेताओं को बधाई दी।  इस मौके पर स्कूल की स्कूल टीचर अंजू मोदगिल भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY