चण्डीगढ़
28 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
पिछले माह भारतीय वासुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने का पराक्रम दिखाने की ख़ुशी में एक ऑटो रिक्शा चालक अनिल कुमार ने पूरे एक महीने के लिए सवारियों को मुफ्त में सवारी कराने का ऐलान किया था जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया। अनिल के देशभक्ति के जज्बे को देखते हुए ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आज उन्हें सम्मानित किया गया। सोसाइटी के प्रधान राज नागपाल ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया व अनिल ने भी देशभक्ति का अनूठा परिचय दिया जिसे वे सलाम करते हैं व उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि हिन्द ऑटो वर्कर यूनियन, चण्डीगढ़ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सदैव अपने समाजसेवा के कार्यों के लिए चर्चा में रहतें हैं। इस मौके पर सुबोध बिंदल, तेजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, राजा, प्रकाश सैनी, रिंकू, जसदीप सिंह, हनी, सुखजीत सिंह, रचित नागपाल व बंटी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY