ऑटो रिक्शा चालक अपनी मांगो को लेकर मिलेंगे अधिकारियों को

0
1392
World Wisdom News

चण्डीगढ़

11 मार्च 2020

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़-मोहाली-पंचकूला ऑटो रिक्शा ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन कमलाकांत द्विवेदी व इंटक चण्डीगढ़ के प्रधान नसीब जाखड़ की अगुआई में कल 12 मार्च को प्रात: 11:00 बजे सेक्टर 17 स्थित शिवालिकव्यू होटल के पास ग्राउंड में ऑटो चालक इकट्ठा होंगे और ऑटो चालकों के सामने आ रही 50 रुपया प्रतिदिन की लेट पेनाल्टी, पासिंग परमिट, ट्रांसफर एनओसी, ट्राइसिटी में उबर-ओला की तर्ज पर कॉमन टैक्स लेकर ऑटो रिक्शा चलाने की इजाजत आदि मांगों को लेकर नगर प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।

LEAVE A REPLY