चंडीगढ़
9 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शहर वासियों से अपील की कि होली के मौके पर होली समारोह इत्यादि कार्यक्रम न करें और केवल सूखे रंग से ही होली खेलें|
अवि भसीन ने कहा कि कोरोना वायरस ने 70 से ज्यादा देश के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और भारत में भी इसका असर शुरू हो गया है जिसको देखते हुए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है| होली का त्यौहार हमारे देशवासियों के लिए बहुत ही महत्व रखता है और इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग हर्षोउल्लास के साथ मानते हैं| उन्होंने कहा कि इस बार होली सूखे रगों के साथ खेलें पानी का उपयोग बिलकुल न करें| सूखी होली आपको संक्रमण से बचाने में कारगर हो सकती है। पानी के साथ होली खेलने पर आपको सर्दी होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके साथ ही शरीर का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में जहां तक संभव हो सके सुखी होली खेलें|