चंडीगढ़
11 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
आज सुबह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ़ प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने ऑनलाइन के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र के सभी व्यापारियों संगठनों के अध्यक्षों के साथ मिलकर लाक डाउन के दौरान और लॉक डाउन के बाद में होने वाली सभी समस्याओ और सुझाओ पर विस्ताररपूर्वक बातचीत करने के बाद संजय टंडन ने उन सभी व्यापारियों को आस्वश्त किया कि उन सभी की समस्याओ और सुझाओ को दिल्ली के केंद्रीय एवं वरिष्ठ मंत्रियो तक उनकी बात को पहुंचेंगे और उन सभी की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे।
संजय टंडन के द्वारा दिए गए आस्वाशन के बाद सभी व्यापारियों संगठनों में राहत और उत्साह का माहौल दिखाई दिया. भारतीय जनता पार्टी के इंडस्ट्री प्रकोस्ट के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने व्यापारिक संगठनों से अपनी और अपने आस पास की सफाई के अतिरिक्त अपने अपने कर्मचारियों कि हर संभव प्रयास करे एवं प्रधान मंत्री जी के द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा की आने वाले समय में इसी प्रकार की और भी मीटिंग समय समय पर ऑनलाइन माधयमो के द्वारा की जावेगी और सभी व्यापारीगण अपनी अपनी समस्याओ और सुझाओ को बिना किसी भय के बताने के लिए कहा।