चण्डीगढ़
17 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 20 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्थित रामलीला ग्राउंड में आज आज़ाद ड्रामेटिक क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सेक्टर 20 द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का 87वां शहीदी दिवस मनाया गया जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के संयोजक गुरप्रीत सिंह गापी, कुलदीप राज शर्मा, परमजीत सिंह, अमित कपूर, अशोक चौधरी, सुनील चोपड़ा, मोंटी, दर्शन सिंह दलेर आदि थे। इस अवसर पर बतौर अतिथि महापौर देवेश मोदगिल, युवा कांग्रेस नेता मनीष बंसल, पूर्व महापौर पूनम शर्मा, कांग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी, अजय जोशी, पार्षद रविंदर कौर गुजराल, रमेश निक्कू, अजय शर्मा, रणजीत बॉयज, शाहबाज शाहदरा इत्यादि कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने शहीदो के प्रति कृतग्यता व्यक्त की। बच्चों ने इस कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत गाये व सभी मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया।