चण्डीगढ़

3 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद

श्री सालासर बालाजी सेवा परिवार द्वारा शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 12वां श्री सालासर बालाजी जयंती महोत्सव 2017 (भंजन संध्या) गुरुवार पांच अक्तूबर को बड़ी धूमधाम से सायं सात बजे से 12 बजे तक प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 के ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सालासर जी एवं श्री खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया जाएगा, फूलों का शृंगार कलकत्ता से मंगवाया जाएगा व भंडारा शाम आठ बजे से आरंभ होगा। छप्पन भोग का प्रसाद भी बांटा जाएगा। इस अवसर पर जयपुर से श्री मुकेश बांगड़ा, चंडीगढ़ से पं. रविंद्र शास्त्री एवं दिल्ली से श्री मयूर रस्तोगी अपने भजनों से भक्तों को आनंद देंगे।

LEAVE A REPLY