श्री बाला जी संघ ने निष्काम भाव से कराया बाला जी का कीर्तन

0
1915
चण्डीगढ़
4 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
श्री बाला जी संघ द्वारा गत दिन इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित प्लाट नं. 3 ( भूषण पॉवर प्लांट ) में बाला जी का कीर्तन कराया गया जिसमें संघ के प्रधान सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी मंडली सहित स्वयं बाला जी का गुणगान किया। उन्होंने अपने पसंदीदा भजन “दुनिया चले ना श्री राम के बिना-राम जी चले ना हनुमान के बिना” से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तो सारे श्रद्धालुगण भाव-विभोर हो उठे। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक मधुर भजन गाकर समां बाँध दिया। ये कार्यक्रम ठीक उसी प्रकार आयोजित किया गया जिस प्रकार राजस्थान में बाला जी महाराज का कीर्तन किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि  ट्राइसिटी में श्री बाला जी संघ नामक एक संस्था का गठन किया गया है जो हरेक मंगलवार को रात 7 से 10 बजे तक निष्काम भाव से बालाजी का कीर्तन किया करेगी। संस्था के प्रधान सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बताया कि संस्था का ध्येय वाक्य हर हर बालाजी-घर घर बाला जी रखा गया है। यह कीर्तन वह स्वयं अपनी मंडली के साथ करते हैं व प्रत्येक मंगलवार को वह कोई और कार्यक्रम नहीं करते। उन्होंने बताया कि इस काम का कोई शुल्क नहीं लिया जाता व साउंड आदि का प्रबंध भी उनकी ओर से निशुल्क होता है।  उन्होंने बताया कि उनकी ओर से इस प्रयास को एक नई सोच के तौर पर लाया गया है। इसका मुख्य कार्य श्री बालाजी महाराज और श्री खाटू श्याम जी का प्रचार है परंतु इसके साथ यह संस्था मानव और समाज कल्याण हेतु भी भरसक प्रयत्न करेगी। उन्होंने बताया कि अगले मंगलवार को माता चिंतापूर्णी मंदिर, सेक्टर 32-सी नजदीक फायर स्टेशन चंडीगढ़ में होगा। यह जानकारी संघ के पदाधिकारी गिरिवर शर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY