बलराम जी दास चैरिटेबल फॉउंडेशन द्वारा मासिक राशन वितरण योजना कार्यक्रम आयोजित

0
1608

चंडीगढ़

2 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

बलराम जी दास चैरिटेबल फॉउंडेशन द्वारा शहर की विधवाओं के लिए शुरू किये गए मासिक राशन वितरण योजना के दूसरे माह में 30 महिलाओं को निःशुल्क राशन वितरित करने के लिए संस्था द्वारा खुड्डा अली शेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संजय टंडन ने विशेष रूप में भाग लिया और अपने कर कमलों द्वारा जरूरतमंद महिलायों को राशन वितरित किया |

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व बलराम जी दास टंडन की याद में टंडन परिवार ने उनके नक्शेक़दमों पर चलते हुए समाज कल्याण के लिए संस्था की शुरुआत की और संस्था के माध्यम से गरीब विधवा महिलाओं और उनके परिवार के पालन पोषण के लिए राशन सामग्री को मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया | इसके लिए संस्था ने शहर भर के विभिन्न संस्थायों से आवेदन मांगे और उसके उपरान्त उनकी गहन छानबीन कर जरूरतमंद महिलायों को राशन उपलब्ध करवाया | संस्था ने जनवरी माह में इस कार्यक्रम की शुरुआत 26 महिलायों को राशन प्रदान कर की और उसके उपरान्त मात्र दूसरे माह में 30 महिलायों को राशन उपलब्ध करवाने की पहल की |

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि शुरआती दौर पर इस कार्य को करने के लिए उनकी संस्था को काफी चुनोतियों का सामना करना पढ़ा | उनके पिता स्व बलराम जी दास टंडन ने अपने हाथों से पंजाब में विभिन्न संस्थायों के माध्यम से राशन वितरण योजना को शुरू किया था और इसी परम्परा को अब टंडन परिवार चंडीगढ़ में भी लागू कर चूका है | ये सब उनके संस्कारों का प्रभाव है कि आज हम इस नेक कार्य को करने में सक्षम हैं और टंडन परिवार समाज के कल्याण के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए सदैव तत्पर है | संस्था के माध्यम से जिस प्रकार से वे लोग लगातार गरीब विधवाओं के लिए राशन उपलब्ध करवाने में सक्षम है इस कार्य को वो आगे तक ले जाने के लिए भरसक प्रयास करते रहेंगे |

इस अवसर पर डॉक्टरों की विशेष टीम ने राशन लेने आई विधवाओं के सामान्य जांच के लिए निःशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया जिसमे डॉक्टर आलोक आहूजा जी ने सभी महिलाओं की जांच की |

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.