चंडीगढ़
7 जुलाई 2017
कुलबीर सिंह कलसी
बजाज अवेंजर क्लब चंडीगढ़ (BAC Chandigarh) द्वारा रोड सेफ़्टी और ट्रैफ़िक नियमों की जागरूकता के लिए एक राइड का आयोजन किया गया। यह राइड चंडीगढ़ से शुरू होकर लुधियाना “राइड आन” तक की गयी जिसमें 21 बजाज अवेंजर राइडर्ज़ ने हिस्सा लिया।
राइड का आयोजन लोगों को ट्रैफ़िक नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया ओर GT Road पर भारी ट्रैफ़िक वाली जगहों पर राइडर्ज़ द्वारा ट्रैफ़िक को सुचारू भी किया गया। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन्ने के लिए प्रेरित किया गया व कार चालकों को लैन में गाड़ी चलाने के लिए मोटिवेट किया गया।
इस से पहले भी बजाज अवेंजर क्लब चंडीगढ़ (BAC Chandigarh) द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का जागरूकता अभियान चलाया गया था और समय समय पर सामाजिक सरोकार से सम्बन्धित कार्य इस ग्रूप द्वारा किए जाते रहे हैं जेसे ब्लड डोनेशन और पौधारोपण।
इस मौक़े पर ग्रूप ऐड्मिन इमरान खान ने बताया कि आगे भी सामाजिक कार्यों के लिए ग्रूप के मेम्बर्ज़ द्वारा प्रयास किए जाते रहेंगे।