नव विक्रमी सम्वंत के अवसर पर देवालय पूजक परिषद् कराएगी भजन संध्या

0
2057
चंडीगढ़
25 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

देवालय पूजक परिषद्, चंडीगढ़ नव विक्रमी सम्वंत के अवसर पर कल 26 मार्च को सेक्टर 29-बी स्थित बल शिव मंदिर में दोपहर बाद 3 बजे से छह बजे तक भजन संध्या कराएगी। परिषद के अध्यक्ष ईश्वरचंद शास्त्री इसमें भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नववर्ष के कलैंडर का भी विमोचन होगा व अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.