देश की अखंडता के लिए हिंदू समाज का संगठित होना जरूरी : नरेन्द्र पाण्डेय

0
1741
चंडीगढ़
12 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
धर्म जागरण विभाग, चण्डीगढ़ के तत्वावधान मेंं के-ब्लॉक, कालोनी नं 4 मेंं भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाज सेवी हरिशंकर मिश्रा की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुआ। भारत माता पूजन के बाद धर्म जागरण विभाग, चण्डीगढ़ के संयोजक नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने धर्म जागरण की आवश्यकता एवं विभाग की गतिविधियों व कार्यशैली की जानकारी दी। उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान के जिस प्रान्त में हिन्दु जनसंख्या कम हुई वहीं से अलगाववाद की आवाज उठने लगती है। इस देश की अखंडता के लिए हिंदू समाज का संगठित होना जरूरी है तथा समाज को जागरूक होकर धर्मांतरण को रोकने के लिए काम करना होगा। कार्यक्रम मेंं मुनीश तिवारी, दीनदयाल त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, उपेंद्र ओझा, शण्टू शाह व मनीमाजरा से राज पाण्डेय, शक्ति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY