चण्डीगढ़
9 जून 2018
दिव्या आज़ाद
केंद्र में मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा कल 10 जून दिन रविवार को एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। भाजयुमो के मीडिया सचिव एडवोकेट अरुणदीप सिंह व मीडिया सह-प्रभारी सौरव आचार्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली शाम 5:00 बजे सेक्टर 33 स्थित पार्टी कार्यालय कमलम से प्रारंभ होगी व सेक्टर 34-35 की मार्किट से किसान भवन चौक से होते हुए से. 22 मार्किट को व वहां से अरोमा लाइट प्वाईंट सेक्टर-22 से होती हुई सेक्टर 17-18 लाइट प्वाईट से होकर सेक्टर 17 में समाप्त होगी। विशेष बात यह है कि इस रैली में हेलमेट पहनना अनिवार्य रखा गया है। रैली की अगुआई भाजयुमो के स्थानीय प्रधान गौरव गोयल  करेंगे।

LEAVE A REPLY