दिव्य रामायण युवा कला मंच द्वारा भूमि पूजन का आयोजन

0
907

चंडीगढ़

23 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद


दिव्य रामायण युवा कला मंच द्वारा सेक्टर 49 स्थित रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के साथ वाले मैदान में सभा के पदाधिकारी और कलाकारों द्वारा भूमि पूजन और ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। सभा के पदाधिकारी प्रधान चिराग अग्रवाल और निर्देशक प्रदीप कुमार एवं सहायक निर्देशक अश्वनी शर्मा सहित अन्य सभी कलाकारों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन का मुख्य आकर्षण यह रहा राम,सीता, लक्ष्मण और हनुमान किरदार निभाने वाले कलाकारों एवं अन्य कलाकारों द्वारा पूर्ण रूप से आहुति दी गई। यहां पहली बार आयोजित की जा रही श्री राम लीला को लेकर सभा के निर्देशक प्रदीप प्रदीप कुमार ने बताया कि यहां आयोजित की जाने वाली श्री राम लीला में महिला कलाकारों और थिएटर के कलाकार मंचन करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां 24 सितंबर से श्री रामलीला का मंचन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY