चंडीगढ़
20 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद 
 सेक्टर 47 के सामुदायिक केंद्र में बिहार परिषद्, चंडीगढ़ द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां गायकों द्वारा पारंपरिक भोजपुरी गीत, एवं कजरी गायन से उपस्थित दर्शकों का समां घंटो बांधे रखा वहीं दूसरी ओर परिषद् के अध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय द्वारा महिलाओं को चुंनरी तथा सुहाग साम्रगी किट वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यदेव पाण्डेय, उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत गौरव, महासचिव अमिताभ द्विवेदी, सांस्कृतिक कार्य सचिव अजय पाण्डेय, संगठन सचिव सत्यम् ओझा, संयुक्त सचिव प्रमोद चौबे व काषोध्यक्ष डॉ लाल बहादुर दूबे भी उपस्थित थे।
तीज महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गणमान्य व्यक्तियों में नगर निगम चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर अनिल दूबे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, पार्षद देवेश मोदगिल उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। जिसके पश्चात् परिषद् के अध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय ने हरितालिका तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके धार्मिक महत्व के बारें में भी दर्शको को अवगत करवाया।
इसके पश्चात आमंत्रित गायक श्री अजय पाण्डेय व श्री नंद किशोर निराला एवं सहयोगियों द्वारा भोजपुरी कजरी प्रस्तुत की। जिसे सुन दर्शक मंत्र मुग्ध हो कर झूम उठे और खूब नृत्य भी किया। गायकों ने कजरी में अरे रामा घेरे घटा मतवारी बरसता पानी और  झूला  लगें कदम्ब की डारी झूले राधा नंद किशोर आदि की सुंदर प्रस्तति देकर दर्शकों का समां घंटों तक बांधे रखा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.