चण्डीगढ़
3 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ संसदीय सीट पर कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार के तौर पर पवन कुमार बंसल का नाम फाइनल कर दिए जाने के बाद अब सबकी नजरें भाजपा के संभावित उम्मीदवार की तरफ लग गयी हैं। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इस बार भाजपा चण्डीगढ़ में कुछ चौंकाने वाला कदम उठाने जा रही है। उनके मुताबिक पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष संजय टंडन को पार्टी टिकट देने जा रही है व पार्टी अध्यक्ष पद पर उनकी जगह भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद एडवोकेटसतिंदर सिंह की ताजपोशी की जाएगी। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक निवर्तमान सांसद के बारे में बारे में फीडबैक कुछ सही नहीं पाया गया है इसलिए पार्टी यह कदम उठाने जा रही है। संजय टंडन पिछले 10 सालों से पार्टी के प्रधान चले आ रहे हैं जो कि पूरे देश में भाजपा में दुर्लभ मामला है वह संभवतया एकमात्र ऐसे प्रधान है जो इतने लंबे अरसे तक पार्टी संविधान के प्रावधानों से से इतर प्रधान बने हुए हैं। बताया जाता है कि भाजपा हाईकमान कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार कर रही थी। पार्टी को मिली फीडबैक के मुताबिक यदि कांग्रेस नवजोत कौर सिद्धू या मनीष तिवारी को टिकट देती तो किरण खेर को उतारा जा सकता था परन्तु पवन बंसल के मुकाबले उन्हें कुछ कम आँका जा रहा है।