जनता को भर्मित करने के लिए भाजपा ने लिखी नई पटकथा : चंडीगढ़ युवा दल

0
681

चंडीगढ़

30 मई 2022

दिव्या आज़ाद

बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ प्री हाउस मीटिंग में प्रॉपर्टी टैक्स पर जनता के आक्रोश से बचने के लिए जो रणनीति बनाई गई और उसके बाद बीते शुक्रवार को हॉउस में प्राइवेट बिल पास कर गेंद प्रशासन की तरफ फेंकने पर चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ और संयोजक सुनिल यादव ने सवाल खड़े किए है यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा 2019 नोटिफिकेशन में ईडव्लूएस कॉलोनियो से 500 वर्ग की छूट को हटाना सत्ता पक्ष की नाकामी थी भाजपा की नीति और नियत में फर्क साफ दिख रहा है उनका हॉउस में प्रस्ताव पास करना और प्रशासन को भेजना वॉटर टैरिफ के मुद्दे की तरह ही है उस समय भी भाजपा अध्यक्ष जनता को भर्मित करने के लिए बार बार पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से सुपर मेयर की तरह मुलाकात करते रहे और जनता को गुमराह करते रहे प्रॉपर्टी टैक्स पर भी उनका व्यवहार इस प्रकार रहा जैसे पर्दे के पीछे से वो ही अपने डमी मेयर को आदेश दे कर नगर निगम को चला रहे हो पहले एजेंडा पारित करो जब जनता में त्रिहिमाम हो तो यु टर्न ले लो ये भाजपा की आदत हैं और भाजपा अध्यक्ष तर्क देते है कि शहर की जनता के लिए यु टर्न लेना पड़े तो बार बार लेंगे जब जब भाजपा नेताओं को लगता है की जनता का विरोध होना शुरू हो गया तब भाजपा के नेता घबरा कर गवर्नर हॉउस के चक्कर लगाने लगते हैं और क्रेडिट लेने का प्रयास करते है युवा दल का सवाल है कि भाजपा सत्ता में होते हुए भी वाटर टैरिफ और सीवर सेस क्यू नही कम करवा पाई जब जब सत्ता पक्ष का विरोध होता है वो मुद्दों को भटकाने की राजनीति करती है शहर की संसाद को अपने शहर से कोई मतलब नहीं है। प्रॉपर्टी टैक्स से चंडीगढ़ के लोगो पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इसके लिए बीजेपी सीधे जिम्मेदार है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.