चंडीगढ़
5 जून 2020
दिव्या आज़ाद
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस “हरियाली है तो जीवन की खुशहाली है” कार्यक्रम के अंतर्गत कुरौना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गिलोय नीम कड़ी पत्ता पारिजात एवं तुलसी के पौधे वितरण किए गए एवं इनका रोपण किया गया। रुबी गुप्ता महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नेता ने अपने वक्तव्य में कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें यह प्रण लेना है कि पौधे तो लगाए जाएंगे हरियाली भी बढ़ाई जाएगी। परंतु इनकी रखवाली पूरे वर्ष तन मन से करनी होगी तब ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस की सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के जन्म दिवस शादी विवाह आदि के शुभ अवसर पर हरे पौधे भेंट करने की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है का संदेश बचपन से ही बच्चों को देने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर मीरा पासवान आशा शर्मा यूथ विंग युवा नेता काशिश शर्मा जगदीश गुप्ता आदित्य शर्मा विशेष रूप से उपस्थित।