चंडीगढ़ / पंचकुला

7 सितंबर 2017

कुल्बीर सिंह कलसी

गुरुग्राम नगरनिगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, भारतीय जनता अकेली एक ऐसी पार्टी है जो अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है I और चुनाव को लेकर भाजपा संगठन कितना गंभीर है, इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, पार्टी ने अपने सभी संभावित उम्मीदवारों को मीटिंगो के लिए बुलाया है, जिससे पार्टी एक सही उम्मीदवार चुन सके I

आज 07/09/2017 को भारतीय जनता पार्टी संगठन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुरुग्राम नगरनिगम चुनाव में पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की मीटिंगे बुलाई गयी है I ये मीटिंगे अलग-अलग 6 स्थानों पे हो रही है I

प्रदेश प्रवक्ता व गुरुग्राम नगरनिगम चुनाव के मिडिया प्रमुख रमन मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि, आज यहाँ पार्टी द्वारा पहले चरण में 800 में से चुने हुए लगभग सभी 400 संभावित उम्मीदवारों को बुलाया गया है I और सभी संभावित उम्मीदवारों को अकेले बुलाया गया है I इन विभिन्न स्थानो पे मुख्य रूप से संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट जी, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी जी, प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया जी और पार्टी के विभिन्न अधिकारी स्वयं इन मीटिंगों में संभावित उम्मीदवारों से चर्चा करेंगे I संगठन द्वारा यह मीटिंग करने का मुख्य उद्देश्य ये है कि, सभी संभावित उम्मीदवारों से बातचीत करके यह आंकलन करना कि, पार्टी द्वारा एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दी जानी चाहिए जो अपनी योग्यता द्वारा अपने क्षेत्र का विकास करने में सक्षम हो और समाज में अपना एक अहम् स्थान रखता हो I

LEAVE A REPLY