चंडीगढ़

27 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा के नेतृत्व में 26 जनवरी को पी.जी.आई. में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने युवा कार्यकर्ताओं को इस नैतिक कार्य के लिए सराहना की और हौंसला बढ़ाया।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा बताया कि बंगाल में शहीद हुए क़रीब 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करते हुए, भाजयुमो ने पूरे देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ को रक्तदान शिविर आयोजित करके मनाने का प्रण लिया था और आज उसी कढ़ी में चंडीगढ़ में भी यह शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने पहुँचकर रक्त दान करने का कार्य किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव अमित राणा, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री गणेश झा, जसमनप्रीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरूणदीप सिंह, अभिनव शर्मा, प्रदेश सचिव कमल शर्मा, रॉबिन राणा, गुरप्रताप बोपराय, निखिल कुमार, ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंह रावत, साकेत मल्होत्रा, याशित सोनी, गोपी शर्मा, विशाल सैनी, आदि कार्यकर्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY