चण्डीगढ़
3 दिसंबर 2019
दिव्या आज़ाद
देश में बढ़ती हुई रेप एवं हत्याओं की वारदातों के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठन संयुक्त रूप से कल 4 दिसम्बर को सांय 4.45 बजे सेक्टर 44-45 लाइट प्वाइंट से गवर्नर हाउस का घेराव करने जायेंगे। इन संगठनों में चण्डीगढ़ युवा दल, बुड़ैल यूथ क्लब व शिव सेना ( बाल ठाकरे ), चण्डीगढ़ आदि के युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर गैंग रैप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की जाएगी।