चंडीगढ़

23 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी सेक्टर-35 चंडीगढ़ द्वारा इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस  की 125वीं जयंती  के अवसर पर  शनिवार 23 जनवरी सुबह 9.30 से दोपहर1.30 तक बांगा भवन सेक्टर-35 चंडीगढ़ में सम्पन हुआ। यह मेडिकल कैम्प  गवर्नमेंट हॉस्पिटल सेक्टर-16  की डॉक्टर सिमरजीत कौर तथा उनकी मेडिकल तथा टेक्निकल टीम द्वारा कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्पन हुआ। इसके साथ ही सुबह 11:00 बजे से सम्मिलनी के प्रवेश द्वार पर पुराने एवं नए ऊनी वस्त्रों का वितरण गरीब 180 परिवारों को किया गया। इस कार्य में सम्मिलनी की लेडीज़ विंग और यूथ विंग की वॉलेंटियर्स एवं इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी के सक्रिय प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के सभी सदस्यों के साथ इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी की प्रेसिडेंट अनीता मिड्डा, सेक्रेटरी इंदिरा सेन घोष, ट्रेजरर डॉ नीरजा, आईएसओ सीमा चैटर्जी, पीपी उषा शर्मा, डॉक्टर सीमा, मीनू कौशल, रेनू, इंदू सिंह, रजी, वीणा बजाज एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा उपस्थित थे। शिविर में बीएसएस एवं आई डब्ल्यू सी के सदस्यों सेक्रेटरी इंदिरा सेन, मीनू जी, शिक्षा और रामविलास एवं कुल 23 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दाताओं के लिए पोस्टिक आहार , जलपान की ओर ओर उपस्थित सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई ऐतिहासिक अवसर को जब नेताजी की 125 वीं जयंती तथा बी एस एस की 50 वें वर्ष का आगमन एक साथ बहुत ही  उतसाहित हो कर सभी सदस्यों ने मनाया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.