सुपर क्लास इप्सिता के लिए आगे आया बॉलीवुड

पंकज बेरी, रजा मुराद ने दी बधाई

0
1711

चंडीगढ़

27 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

द सुपर क्लास शो की दस वर्षीय होस्ट इप्सिता अपने शो के लाँच होने के पहले ही बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। इप्सिता और एनआरआई इंटरप्रेन्योर गुरप्रीत सिंह कंग को प्रसिद्ध कलाकारों ने बधाइयाँ देनी शुरू कर दी हैं। इस शो की लांचिंग १९ जुलाई को यूटूयूब प्लेटफ़ार्म पर की जानी है। इप्सिता और गुरप्रीत सिंह कंग को सबसे पहली बधाई आई है प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर पंकज बेरी और रजा मुराद की। रजा मुराद ने इस दस वर्षीय बच्ची को होस्ट के रूप में देखने के बाद कहा है कि वास्तव में यह क़ाबिले तारीफ़ है कि यह छोटी सी बच्ची अपनों से बड़े लोगों से बातचीत करने जा रही है वह भी उनके बिज़नेस और उनकी लाइफ़ स्टाइल के ऊपर। 

पंकज बेरी ने अपने वीडियो में इप्सिता की तारीफ़ करते हुए कहा है कि इप्सिता का आत्मविश्वास देखकर लगता ही नहीं कि वह इतनी छोटी सी बच्ची है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह बच्ची शो को होस्ट करने जा रही है उससे प्रेरणा लेना वाला है। उधर, पंजाब के चोटी के प्रसिद्ध कलाकार गुरप्रीत घुग्गी ने भी कहा है कि द सुपर क्लास शो वास्तव में अनूठा शो साबित होगा। जिस प्रकार से इस शो को होस्ट करने के लिए इप्सिता को चुना गया है वह ज़बरदस्त है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह कंग का यह प्रयास शानदार है। ग़ौरतलब है कि इप्सिता विश्व स्तर की उन युवा होस्ट में शुमार हो चुकी हैं जो कि किसी बिज़नेस शो को होस्ट कर रही हैं।

LEAVE A REPLY