सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रिश्वतखोरी की जांच हो: गीता चौहान

0
549

चण्डीगढ़

23 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर गीता चौहान ने मांग की है कि सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रिश्वतखोरी के मामले की निष्पक्ष जांच हो। गीता चौहान ने कहा कि हालांकि सब्जी मंडी सेक्टर 26 चंडीगढ़ से शिफ्ट करने के लिए बार-बार मांग हुई लेकिन प्रशासन के अधिकारी इस तरफ गौर नहीं कर रहे। उपरोक्त लापरवाही के कारण चंडीगढ़ का दिल समझे जाने वाला सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट आज एक नर्क नजर आ रहा है। समार्ट सिटी के नाम पर ये क्षेत्र एक बदनुमा दाग है। जो नेता या अधिकारी यहां पैसा इकट्ठा करते हैं उनको यह गंदगी भी सुहावनी लगती है ।सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 चंडीगढ़ से रेहड़ी फड़ी तुरंत हटाने के लिए नॉमिनेटेड पार्षद गीता चौहान ने प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है।

LEAVE A REPLY