चण्डीगढ़

3 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने चण्डीगढ़ भाजपा पर निगम चुनावों में परिवारवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया है। उन्होंने याद दिलाया कि अभी कुछ दिन पहले ही संविधान दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आक्रामक भाषा में हमला बोलते हुए वंशवाद को प्रजातंत्र में सबसे जघन्य अपराध करार देते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा था कि ये दल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर सिर्फ परिवारवाद-वंशवाद को बढ़ावा देते हैं। राज नागपाल ने कहा कि चंडीगढ़ में भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए टिकट वितरण में वंशवाद-परिवारवाद को बढ़ावा देकर देश के प्रधानमंत्री को पक्का जुम्मलेबाज साबित कर दिया है।  
नगर निगम चुनाव में अधिकांश महिला रिजर्व सीटों पर नेताओं की  धर्मपत्नियों को टिकट थमा दी गई जिन्होंने कभी संगठन में राजनीति में कार्य किया ही नहीं और मजेदार बात है बरसों से दिन-रात पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाने वाली महिला कार्यकर्ताओं को दूध में मक्खी की तरह फेंक दिया गया, यह इस पार्टी के दोहरे चाल-चरित्र व कथनी करनी में फर्क  की मात्र एक झलक है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.