चण्डीगढ़
2 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद

सेक्टर 16 में संपन्न हुए रोज़ फेस्टिवल में सैकड़ों की संख्या में सैलानियों की भीड़ में एक चेहरा पिछले 3 दिनों से पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा था और वो था ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी व वूमेन पावर सोसायटी ट्रांसजेंडर विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर काजल मंगलमुखी का, जो किन्नरों के अधिकारों व समानता के लिए हस्ताक्षर अभियान के जरिये लोंगो को जागरूक कर रही थी। उन्होंने बताया कि किन्नरों को समाज मे अपेक्षित नजरिए से देखा जाता है व सरकारों का भी इस ओर कोई ध्यान नही है। इनके पास रहने को छत तक नही होती। ऊपर से परिवार व समाज जल्दी से इनको स्वीकारता नही है। ऐसे में जीवनयापन करने एक बड़ी समस्या बन जाता है और ऐसे में बहुत से युवा किन्नरों के भविष्य नशे जैसी विकृति में फंस जाता है। इसी दुष्परिणाम से बचने के लिए उन्होंने हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोंगो का नजरिया बदलने का प्रयास किया जिसमें तकरीबन 2000 लोंगो ने हस्ताक्षर किए व उन्हें उनके इस मिशन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गोड़ियाल ने पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया व कहा कि सच मे काजल मंगलमुखी जैसे व्यक्तित्व से हमे भी प्रेरणा लेनी चाहिए।